Home / भारत

भगवा आतंकवाद' के बयान पर पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मानी गलती

सुशील कुमार शिंदे से भगवा आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, उस समय रिकॉर्ड पर जो आया था, उन्होंने वही कहा था

भगवा आतंकवाद' के बयान पर पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मानी गलती

मनमोहन सिंह सरकार में गृह मंत्री रहे कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने हाल में ही एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था. इस पॉडकास्ट में भगवा आतंकवाद  पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे. उनसे भगवा आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, उस समय रिकॉर्ड पर जो आया था, उन्होंने वही कहा था. ये उनकी पार्टी ने उन्हें बताया था कि भगवा आतंकवाद हो रहा.

उन्होंने कहा, उस समय पूछा गया था तो बोल दिया था भगवा आतंकवाद. बस इतना ही है. अपने बयान में आतंकवाद शब्द लगाया, लेकिन सही बोले तो क्यों आतंकवाद शब्द लगाया मुझे पता नहीं है.लगाना नहीं चाहिए, यह गलत था. भगवा टेररिस्ट, ऐसा नहीं बोलना चाहिए. ये उस पार्टी की विचारधारा होती है. ये चाहे भगवा हो या रेड हो या सफेद हो. ऐसा कोई आतंकवाद नहीं होता है.

You can share this post!

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया 

दक्षिण भारतीय राज्यों में जनसंख्या बढ़ाने की होड़, आंध्र के सीएम नायडू के बाद तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी आबादी बढ़ाने को कहा

Leave Comments