कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल
गत मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए
- Published On :
08-Mar-2024
(Updated On : 08-Mar-2024 11:17 am )
कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल
गत मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ाई के लिए ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. गंगोपाध्याय ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, आज बीजेपी में शामिल होना अच्छा रहा. जिस तरह से उन्होंने मेरा स्वागत किया है उससे मैं काफी खुश हूं...हर कोई जानता है कि हमें भ्रष्टाचार से लड़ना है.
संदेशखाली के मामलों पर उन्होंने कहा, जो हुआ वो बहुत बुरा है. बीजेपी के नेता वहां गये और उन्हें वहां पहुंचने से रोका गया. इसके बावजूद, वे वहां पहुंचे और महिलाओं के साथ खड़े हुए. बीजेपी संदेशखाली में पीड़ित लोगों का मुद्दा उठा रही है
Next article
बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित: ममता बनर्जी
Leave Comments