नई दिल्ली। पाकिस्तान में 15-16 अक्टूबर को एससीओ के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (सीएचजी) की बैठक हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जा रहे हैं। पिछले 9 साल में यह पहला अवसर होगा जब भारत का कोई मंत्री पाकिस्तान जा रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मीटिंग के लिए न्योता दिया था। पाकिस्तान की विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था कि बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। भारत ने विदेश मंत्री को भेजने का फैसला किया।
उल्लेखनीय है कि एससीओ का गठन मध्य एशिया में शांति और सभी देशों के बीच सहयोग बनाए रखने के लिए हुआ था। पाकिस्तान, चीन, रूस, भारत, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान भी इसके सदस्य हैं। भारत और पाकिस्तान साल 2017 में इसमें शामिल हुए थे। ईरान ने साल 2023 में इसकी मेंबरशिप ली। भारत ने पिछले साल वर्चुअल मोड में 4 जुलाई को एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हिस्सा लिया था।
Leave Comments