Home / भारत

16 सितंबर से चलेगी पहली वदे भारत मेट्रो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के लोगों को देने जा रहे सौगात

अहमदाबाद से भुज पहुंचने में ट्रेन को 5 घंटे 45 मिनट लगेंगे

नई दिल्ली। 16 सितंबर से देश में पहली वंदे भारत मेट्रो की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। पहली ट्रेन भुज से अहमदाबाद तक हफ्ते में छह दिन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। इसके एक दिन पहले वे गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वंदे मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

यह ट्रेन भुज स्टेशन से सुबह 5:05 बजे चलेगी और अहमदाबाद में 10:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे चलेगी और 11:10 बजे भुज पहुंचेगी।. अहमदाबाद से भुज पहुंचने में ट्रेन को 5 घंटे 45 मिनट लगेंगे। यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 30 रुपये रखा गया है। इसके ऊपर यात्री को इस पर जीएसटी भी देय होगा। यदि कोई यात्री इस ट्रेन के जरिए 50 किलोमीटर की यात्रा करता है तो उसे 60 रुपये और जीएसटी समेत अन्य चार्ज देना होगा। एक किलोमीटर पर कम से कम 1.20 रुपये का किराया तो चुकाना भी होगा। वंदे मेट्रो ट्रेन में एमएसटी या मंथली सीजनल टिकट भी मान्य होगा। इसके लिए अलग से एमएसटी जारी होगा जो कि वीकली, फोर्टनाइटली और मंथली सीजन टिकट होगा। इसके लिए यात्रियों को क्रमश: सात दिन, 15 दिन और 20 दिन का सिंगल जर्नी का किराया चुकाना होगा।

कई वंदे भारत की शुरुआत आज

पीएम मोदी 15 सितंबर को एक साथ कई राज्यों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इन ट्रेनों की सौगात झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश को मिलने जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा ट्रेनों की सौगात बिहार और ओडिशा को मिलने वाली है।

You can share this post!

डॉक्टर मिलने नहीं आए तो धरने पर पहुंच गईं ममता, कहा-मैं आपके साथ हूं, मुझे पद की चिन्ता नहीं

बछिया के साथ पीएम मोदी के फोटो वीडियो पर  टिकैत ने साधा  निशाना 

Leave Comments