वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एफआईआर दर्ज
बैंगलुरु में चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए नामित मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
- Published On :
29-Sep-2024
(Updated On : 29-Sep-2024 10:56 am )
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एफआईआर दर्ज
बैंगलुरु में चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए नामित मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ जबरन वसूली और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.कोर्ट ने ये फैसला आदर्श अय्यर की याचिका पर सुनाया था. आदर्श जनाधिकार संघर्ष परिषद के सह-अध्यक्ष हैं. उन्होंने मार्च में स्थानीय पुलिस को एक शिकायत दी थी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

कोर्ट के आदेश के अगले ही दिन यानी शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एफआईआर दर्ज की गई.जेएसपी एक ऐसी संस्था है जो शिक्षा का अधिकार कानून और बाकी मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को उठाती रही है.इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजेंद्र को भी आरोपी के तौर पर नामित किया गया है.
Previous article
कर्नाटक; मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फिर दोहराया - नहीं दूंगा इस्तीफा ,कांग्रेस ने किया समर्थन
Next article
मन की बात में बोले पीएम मोदी-त्योहारों में सिर्फ मेक इन इंडिया ही खरीदें, डिंडोरी और छतरपुर का भी किया जिक्र
Leave Comments