नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट किया। बजट में बिहार को वित्त मंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है। बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा। 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा। इससे 6500 और छात्रों को और शिक्षा मिलेगा। हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएंगी। इसके साथ ही आईआईटी पटना का विस्तार होगा।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बिहार के लिए दूसरा बड़ा ऐलान भी किया है। खाद्य सेक्ट को खास बढ़ावा दिया जाएगा। पूर्वोदय योजना के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी और मैनेजमेंट भी बिहार में बनेगा। खाद्य प्रसंस्करण की ट्रेनिंगी भी जाएगी। वित्त मत्री के इन ऐलान को बिहार के लिए गुड न्यूज के तौर पर माना जा रहा है। बिहार में रोजगार की काफी कमी है, ऐसे में वित्त मंत्री की इस घोषणा से बिहार में नए अवसर पैदा होंगे।
बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहार कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है। हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं।
बजट में ग्रोथ पर सरकार का फोकस
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने खर्च बढ़ाने पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम की अगुवाई में इकोनॉमी को गति देंगे. बजट में ग्रोथ पर सरकार का फोकस रहा है। साथ ही मिडिल क्लास को गतिमान करने की कोशिश रहा है। हमारा फोकस स्वास्थ्य रोजगार पर है। दस सालों में हमने बहुमुख विकास किया है।
बजट में सीतारमण के बड़े ऐलान
- एमएसएमई के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
- डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
- असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
- स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
- लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
- भारत को खिलौना हब बनाएंगे
- खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण
- भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
- कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
- पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
- कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई
Leave Comments