Home / भारत

राहुल के खिलाफ करो एफ़आईआर दर्ज

राहुल के खिलाफ करो एफ़आईआर दर्ज,राहुल बोले यात्रा रोककर असम के सीएम ने किया हमारा फायदा

राहुल के खिलाफ करो एफ़आईआर दर्ज,राहुल बोले  यात्रा रोककर असम के सीएम ने किया हमारा फायदा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और राहुल गाँधी  के बीच  रजनीतिक टकराव बढ़ता ही जा रहा है दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है | अब मामला  एफ़आईआर तक पहुंच गया  है 

 असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा यात्रा को पुलिस द्वारा रोके  जाने के बाद राहुल गांधी ने  कहा  कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंता  बिस्वा सरमा ने यात्रा रोककर हमारा फ़ायदा किया है.राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ये कहा, आप गाली दो, चाहे कुछ भी करो मैं डरता नहीं हूं.

 

उन्होंने कहा, असम के मुख्यमंत्री यात्रा के खिलाफ़ जो कर रहे हैं इससे यात्रा को फायदा हो रहा है. असम में मुख्य मुद्दा यात्रा बन चुकी है...ये तो इनका  डराने का तरीका है, हम इनसे डरते नहीं हैं...हमारा तो फायदा है, हमारा जो संदेश गाँव-गाँव में जा रहा है क्योंकि जनता पूछ रही है कि ये क्या हो रहा है?"

"जनता पूछ रही है राहुल जी मंदिर जाना चाहते हैं, उन्हें क्यों रोक रहे हैं, राहुल स्टूडेंट्स से बात करना चाहते हैं, क्यों रोक रहे हैं. पदयात्रा जेपी नड्डा  की चली जाती है, बजरंग दल की चली जाती है, उससे ट्रैफ़िक नहीं रुक रहा है लेकिन हमारी पदयात्रा ट्रैफ़िक रोकती है.

Assam CM creating difficulties, says Congress on Rahul's Bharat Jodo Nyay  Yatra | Latest News India - Hindustan Times

वहीं असम के मुख्यमंत्री  ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है  उन्होंने राहुल गांधी पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया है .

Congress alleges attack on Bharat Jodo Nyay Yatra vehicles in Assam - India  Today

सरमा ने एक्स पर लिखा- ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं. हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं. ऐसी नक्सली रणनीति हमारी संस्कृति से बिलकुल अलग हैं. मैंने असम पुलिस के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ भीड़ को उकसाने के कारण एफ़आईआर दर्ज करें.

Himanta Biswa Sarma adds 'Bharat' to Twitter bio after Opposition names  alliance - India Today

साथ ही उनके हैंडल पर पोस्ट किए गए फुटेज को सबूत के रूप में इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है."

 

You can share this post!

असम में जारी सरकार और राहुल में टकराव, राहुल गांधी का आरोप, छात्रों से बात करने से रोका

मणिपुर में असम राइफल्स के जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग खुद को भी मारी गोली

Leave Comments