असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा यात्रा को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने यात्रा रोककर हमारा फ़ायदा किया है.राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ये कहा, आप गाली दो, चाहे कुछ भी करो मैं डरता नहीं हूं.
उन्होंने कहा, असम के मुख्यमंत्री यात्रा के खिलाफ़ जो कर रहे हैं इससे यात्रा को फायदा हो रहा है. असम में मुख्य मुद्दा यात्रा बन चुकी है...ये तो इनका डराने का तरीका है, हम इनसे डरते नहीं हैं...हमारा तो फायदा है, हमारा जो संदेश गाँव-गाँव में जा रहा है क्योंकि जनता पूछ रही है कि ये क्या हो रहा है?"
"जनता पूछ रही है राहुल जी मंदिर जाना चाहते हैं, उन्हें क्यों रोक रहे हैं, राहुल स्टूडेंट्स से बात करना चाहते हैं, क्यों रोक रहे हैं. पदयात्रा जेपी नड्डा की चली जाती है, बजरंग दल की चली जाती है, उससे ट्रैफ़िक नहीं रुक रहा है लेकिन हमारी पदयात्रा ट्रैफ़िक रोकती है.
वहीं असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है उन्होंने राहुल गांधी पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया है .
सरमा ने एक्स पर लिखा- ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं. हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं. ऐसी नक्सली रणनीति हमारी संस्कृति से बिलकुल अलग हैं. मैंने असम पुलिस के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ भीड़ को उकसाने के कारण एफ़आईआर दर्ज करें.
साथ ही उनके हैंडल पर पोस्ट किए गए फुटेज को सबूत के रूप में इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है."
Leave Comments