Home / भारत

ईरानी  कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज के क्रू की  महिला सदस्य भारत  लौटीं

ईरान में कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ पर काम करने वाली केरल की एन टेसा जोसफ भारत लौट आई हैं

ईरानी  कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज के क्रू की  महिला सदस्य भारत  लौटीं


 

ईरान में कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ पर काम करने वाली केरल की एन टेसा जोसफ भारत लौट आई हैं. ईरान की नौसेना ने 13 अप्रैल को भारत आ रहे मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ को जब्त कर लिया था. जहाज के चालक दल के 25 सदस्य हैं.


ईरान द्वारा बंधक बनाए गए 17 इंडियन क्रू मेंबर्स में से भारत वापिस लौटीं  केरल की महिला - kerala woman among 17 indian crew members seized by iran  returned to india-mobile

इनमें से 17 भारतीय नागरिक हैं. ईरान में जब्त किए गए जहाज के चालक दल में शामिल भारतीयों के परिजनों ने केंद्र सरकार से उनकी जल्द से जल्द रिहाई की मांग थी. इसके बाद सोमवार को ईरान ने जहाज पर मौजूद भारतीयों को अपने परिजनों से बात करने दी थी..भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि तेहरान में भारतीय दूतावास मालवाहक जहाज पर अब भी मौजूद 16 लोगों के बारे बातचीत कर रहा है.

 

You can share this post!

टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में पहलवान साक्षी मलिक

राहुल की अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं : राजनाथ 

Leave Comments