ईरानी कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज के क्रू की महिला सदस्य भारत लौटीं
ईरान में कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ पर काम करने वाली केरल की एन टेसा जोसफ भारत लौट आई हैं
- Published On :
19-Apr-2024
(Updated On : 19-Apr-2024 01:22 pm )
ईरानी कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज के क्रू की महिला सदस्य भारत लौटीं
ईरान में कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ पर काम करने वाली केरल की एन टेसा जोसफ भारत लौट आई हैं. ईरान की नौसेना ने 13 अप्रैल को भारत आ रहे मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ को जब्त कर लिया था. जहाज के चालक दल के 25 सदस्य हैं.

इनमें से 17 भारतीय नागरिक हैं. ईरान में जब्त किए गए जहाज के चालक दल में शामिल भारतीयों के परिजनों ने केंद्र सरकार से उनकी जल्द से जल्द रिहाई की मांग थी. इसके बाद सोमवार को ईरान ने जहाज पर मौजूद भारतीयों को अपने परिजनों से बात करने दी थी..भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि तेहरान में भारतीय दूतावास मालवाहक जहाज पर अब भी मौजूद 16 लोगों के बारे बातचीत कर रहा है.
Previous article
टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में पहलवान साक्षी मलिक
Next article
राहुल की अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं : राजनाथ
Leave Comments