तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण;भारत की मजबूत और प्रभावी रणनीति का परिणाम बताया;सुधांशु त्रिवेदी
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी देने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत और प्रभावी रणनीति का परिणाम बताया।सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “2008 का मुंबई हमला, जिसे हम 26/11 के नाम से जानते हैं, भारतीय इतिहास के सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक है। उसके दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाने का फैसला आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
मुंबई में 26 नवंबर 2008 की रात 10 आतंकवादियों ने एक साथ कई जगहों पर हमला किया था, जिसमें 164 लोगों की जान गई और सैकड़ों घायल हुए। इस हमले में शामिल एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को 2012 में फांसी दी गई थी।तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तानी मूल का एक कारोबारी है, पर मुंबई हमले के लिए समर्थन और साजिश रचने का आरोप है। भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। अब, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय भारत की आतंकवाद विरोधी लड़ाई में एक अहम कदम माना जा रहा है।त्रिवेदी ने कहा कि यह फैसला दुनिया को दिखाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति के लिए प्रतिबद्ध है।
Leave Comments