Home / भारत

इमरजेंसी का सर्टिफिकेट रोका;जान से मारने की दी जा रही थी धमकी ;कंगना 

पिछले कई दिनों से अपने बयानों के चलते विवादों में बनी भाजपा सांसद औरअभिनेत्री कंगना रनौत ने अब सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाया है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

इमरजेंसी का सर्टिफिकेट रोका;जान से मारने की दी जा रही थी धमकी ;कंगना 

पिछले कई दिनों से अपने बयानों के चलते विवादों में बनी भाजपा सांसद औरअभिनेत्री कंगना रनौत ने अब सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाया है कंगना रनौत ने कहा है कि सेंसर बोर्ड उनकी आने वाली फिल्म  इमरजेंसी  को प्रमाण पत्र नहीं दे  रहा है.

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड से अब तक नहीं मिला सर्टिफिकेट,  एक्ट्रेस का दावा- मिल रही रेप की धमकियां - kangana ranaut emergency movie  not cleared by ...

एक्स  पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कंगना ने कहा, अफवाह उड़ रही है कि हमारी फिल्म  को सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र मिल गया है जो कि सही नहीं है.कंगना ने बयान दिया कि हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था लेकिन उसके प्रमाणपत्र को रोक दिया गया. हमें कई सारी जगहों से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. सेंसर बोर्ड को भी धमकाया जा रहा था.कंगना  के मुकाबिक हम पर मिसेज गांधी की हत्या, भिंडरावाले, पंजाब में हुए दंगे को ना दिखाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है. यह मेरे लिए यकीन  ना कर पाने जैसी स्थिति है और देश में ऐसे हालात को लेकर मुझे खेद है.

You can share this post!

सितंबर के पहले सप्ताह में ब्रूनेई और सिंगापुर जाएंगे पीएम मोदी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी

बांग्लादेश में चल रहे भारतीय प्रोजेक्ट  स्थगित 

Leave Comments