Home / भारत

केरल के एक मंदिर में उत्सव के दौरान भड़के हाथी का उत्पात, भीड़ में घुसकर लोगों को पटका, 20 से ज्यादा घायल

मंदिर में चार दिनी उत्सव के समापन के दौरान हुआ यह हादसा

नई दिल्ली। केरल के एक मंदिर में उत्सव के दौरान अचानक एक हाथी भड़क गया। उसने लोगों को उठाकर पटकना शुरू कर दिया। इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गया, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला केरल के मल्लपुरम में तिरूर का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  बुधवार रात यहां मंदिर में उत्सव चल रहा था। तभी देर रात 1 बजे के करीब उत्सव में शामिल हाथियों में से एक आक्रामक हो गया। उसने लोगों पर हमला बोल दिया।  यह घटना तब हुई, जब याहू थंगल श्राइन में चार दिन से चल रहा उत्सव खत्म होने वाला था। यहां पांच हाथी एक साथ खड़े थे। उनमें से बीच में खड़ा हाथी, जिसका नाम पक्कोथ श्रीकुट्टन था, ने अचानक सामने खड़ी लोगों की भीड़ पर हमला बोल दिया। हाथी ने वहां खड़े एक व्यक्ति को अपनी सूंड में दबा लिया। इसके बाद उसने जोर-जोर से उसे घुमाया और फिर भीड़ के बीच फेंक दिया। व्यक्ति को तुरंत कोट्टाक्कल के एमआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है। भगदड़ की वजह से लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बाद में हाथी को काबू कर लिया गया।

 

You can share this post!

असम की कोयला खदान हादसा: एक मजदूर का शव मिला, बचाव अभियान जारी

वाइरल पर्सन...एक बंदा था - नाम प्रीतिश नंदी

Leave Comments