Home / भारत

इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी को लोकसभा चुनावों में अनुचित फायदा पहुंचाने की जमीन तैयार की;चिदंबरम

पी चिदंबरम ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अनुचित फायदा पहुंचाने की जमीन तैयार की.

इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी को लोकसभा चुनावों में अनुचित फायदा पहुंचाने की जमीन तैयार की;चिदंबरम

 

देश के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अनुचित फायदा पहुंचाने की जमीन तैयार की.

बीबीसी से पी चिदंबरम ने कहा, मुझे इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़ों से अचंभा नहीं हुआ. ये सभी जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में चंदा दिया है, उनके सरकार से करीबी संबंध हैं. खनन कंपनियां, फ़ार्मा कंपनियां, निर्माण कंपनियां और हाइड्रोइलेक्ट्रिक कंस्ट्रक्शन कंपनियां, इन सभी के केंद्र और कुछ मामलों में राज्य सरकार से भी अच्छे रिश्ते हैं.

 

You can share this post!

राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बताया स्कैम

अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल 

Leave Comments