Home / भारत

इलेक्टोरल बॉन्ड; ये चिंगारी नहीं शोला है; शत्रुघन सिन्हा

तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर मोदी सरकार को घेरा है

इलेक्टोरल बॉन्ड; ये चिंगारी नहीं शोला है; शत्रुघन सिन्हा

 

तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर मोदी सरकार को घेरा है.उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने कहा है कि ये जो इलेक्टोरल बॉन्ड का स्कैम हुआ है वो हिन्दुस्तान का भी नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम है.पूरी दुनिया यही बात कह रही है और ये इस मुद्दे को टाले जा रहे हैं. कभी हेमंत सोरेन को अटैक कर रहे हैं तो कभी केजरीवाल पर. कभी लोगों के ऊपर सीबीआई रेड कर रहे हैं. ईडी का रेड कर रहे हैं. हमारे तृणमूल के लोग को फंसाने की कोशिश हो रही है.

बीजेपी को अलविदा कह चुके शत्रुघ्न सिन्हा के बदले सुर, प्रधानमंत्री मोदी की  कुछ यूं की प्रशंसा

"वो जानते हैं कि ये मामला कोर्ट में टिकेगा नहीं लेकिन वो लोगों का इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड चिंगारी नहीं है शोले की तरह फैल रहा है.

You can share this post!

कच्छतिवु मामले में  जयशंकर के निशाने पर कांग्रेस और डीएमके 

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान से पांच की मौत

Leave Comments