Home / भारत

चुनाव आयोग ने बदली उपचुनाव की तारीख यूपी, केरल और पंजाब में अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगा मतदान

कार्तिक पूर्णिमा और अन्य धार्मिक आयोजनों के कारण लिया फैसला

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने यूपी, केरल और पंजाब की 14 सीटों के उपचुनाव की तारीख बदल दी है। अब यहां 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को ही होगी। चुनाव आयोग ने यह फैसला कुछ राजनीतिक दलों की मांग पर लिया है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। इसी तरह से पंजाब की 4 और केरल की 1  विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख भी बदली गई है। चुनाव आयोग के अनुसार राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से तारीख बदलने की मांग की गई थी। इसमें बताया गया था कि 13 नवंबर को धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं,  जिसके कारण चुनाव करवाने में दिक्कत आएगी। इसका असर वोटिंग प्रतिशत पर भी पड़ सकता था। बताया जा रहा है यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के कारण चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। भाजपा ने आयोग को इसके लिए पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि 15 नवंबर को कार्ति पूर्णिमा का स्नान है। बड़ी संख्या में लोग स्नान और पूजा करने के लिए तीर्थस्थलों पर जाते हैं।

 

You can share this post!

कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया;अमेरिका के प्रतिबंध बोला भारतीय विदेश मंत्रालय

कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा-इससे कमजोर नहीं होगा भारत का संकल्प

Leave Comments