Home / भारत

भारत-कनाडा के बीच तनाव काम करने की कोशिश जारी; उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

भारत-कनाडा के बीच तनाव काम करने की कोशिश जारी; उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. ख़ालिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कनाडा की धरती पर ऐसे मुद्दे फिर से उभर रहे हैं जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता के लिए ख़तरा हैं. मॉन्ट्रियल काउंसिल ऑन फ़ॉरेन रिलेशंस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नज़र डालना लक्ष्मण रेखा को पार करने जैसा है.

निज्जर हत्या विवाद: भारतीय दूत का कहना है, 'अमेरिका ने कनाडा की तुलना में  अधिक विशिष्ट जानकारी प्रदान की' पुदीना

उन्होंने कहा कि भारत का भाग्य विदेशी नहीं बल्कि भारतीय तय करेंगे. हाल ही में कनाडा पुलिस ने ख़ालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीयों को गिरफ़्तार किया है. निज्जर की 18 जून 2023 को एक गुरुद्वारे की पार्किंग में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. निज्जर कनाडा के वैंकूवर स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष भी थे. कनाडा का कहना है कि इस हत्या में भारत के शामिल होने के उनके पास पुख़्ता सबूत हैं. निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है

 

You can share this post!

विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में  योग्यता ताक पर;राहुल के बयान का विरोध 

एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन वापस मंगाई

Leave Comments