Home / भारत

कन्याकुमारी से कश्मीर तक ट्रेन यात्रा का सपना हुआ साकार

रेलवे ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ट्रेन कनेक्टिविटी के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है।

कन्याकुमारी से कश्मीर तक ट्रेन यात्रा का सपना हुआ साकार

रेलवे ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ट्रेन कनेक्टिविटी के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। कटड़ा से रियासी को जोड़ने वाली 3.2 किलोमीटर लंबी टी-33 सुरंग में गिट्टी रहित ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे "मील का पत्थर" बताते हुए जानकारी दी कि अंतिम ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया है। अगले महीने यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए कटड़ा से वाया रियासी कश्मीर तक ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है।

 

कटड़ा से बनिहाल तक रेलवे लाइन तैयार
कटड़ा से बनिहाल तक की कुल 111 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया है। इसी महीने के अंत तक इस रूट पर ट्रेन का परीक्षण दोबारा शुरू किया जाएगा। इस रूट के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रियासी और बनिहाल के बीच है, जिसकी कुल लंबाई 91 किलोमीटर है।

दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज
रियासी से बनिहाल के बीच बक्कल और कोड़ी के बीच दरिया चिनाब पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया है। यह ब्रिज इंजीनियरिंग का एक अनोखा अजूबा है और दुनिया के अन्य अजूबों में भी गिना जा रहा है। कोड़ी में ब्रिज के पास एक हाल्ट रेलवे स्टेशन बनाया गया है।

पर्यटकों के लिए संग्रहालय
कोड़ी में एक संग्रहालय बनाया जाएगा, जिसमें इस ऐतिहासिक रेलवे प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी जाएगी। इसमें परियोजना के शुरू होने, इसके निर्माण और अंतिम रूप तक के सफर को दर्शाने वाले फोटो और जानकारियां शामिल होंगी। यह संग्रहालय पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक विशेष आकर्षण होगा।

रियासी से बनिहाल: आठ रेलवे स्टेशन तैयार
रियासी से बनिहाल के बीच कुल आठ रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें रियासी, बक्कल, कोड़ी, ढुग्गा सावलाकोट, संगलधान, खड़ी, सुंबर, और शहबाज स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

 

कश्मीर-कन्याकुमारी कनेक्टिविटी: राष्ट्रीय महत्व की परियोजना

यह महत्वाकांक्षी परियोजना भारत के उत्तर से दक्षिण को रेल मार्ग के माध्यम से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी इस नई रेल सेवा से बड़ा लाभ मिलेगा।

You can share this post!

किसानों पर आंसू गैस छोड़ने पर बोले बजरंग पूनिया- शंभू बॉर्डर पर ऐसा किया जा रहा है जैसा पाकिस्तान बॉर्डर पर होता है

इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा

Leave Comments