Published On :
20-Oct-2024
(Updated On : 20-Oct-2024 11:01 am )
द्रविड़ विवाद; देश की एकता को तबाह कर रहे हैं बाप-बेटे;नारायण तिरुपति
तमिलनाडु में द्रविड़ शब्द को लेकर जारी विवाद पर अब भाजपा नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है और तमिलनाडु के सीएम पर तीखा हमला बोला है।
दरअसल सीएम स्टालिन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के राज्य गान से द्रविड़ शब्द हटाए जाने का आरोप लगाया और इसे लेकर राज्यपाल को हटाने की मांग तक कर डाली
इस पर तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण तिरुपति ने कहा कि देश की एकता को इंडी गठबंधन और खासकर एमके स्टालिन और उनके बेटे द्वारा तबाह किया जा रहा है।
बीआर आंबेडकर ने साफ कहा था कि आर्यन और द्रविड़ रेस जैसा कुछ नहीं है। ये सब एक मिथक है। द्रविड़ियन एक भौगोलिक स्थान है। ये लोग बीते 50-60 वर्षों से देश को धर्म, जाति, क्षेत्र और भौगोलिक आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैंगौरतलब है कि चेन्नई में हिंदी माह समापन समारोह में एक मंडली ने राज्य के गान तमिल थाई वाज्थु का गान किया गया। इस दौरान कथित तौर पर राज्य गान से द्रविड़ शब्द छूट गया। जिस पर विवाद हो गया।
सीएम स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि पर निशाना साधा और राज्यगान से द्रविड़ शब्द को हटाने को राज्य और तमिल भाषा का अपमान बताया। दरअसल कार्यक्रम में राज्यपाल आरएन रवि भी बतौर अतिथि मौजूद थे। । हालांकि राज्यपाल के मीडिया सलाहकार थिरुग्नाना संबंदम ने एक्स पर एक पोस्ट की , जिसमें कहा कि अनजाने में एक पंक्ति चूक गई है जिसमें द्रविड़ शब्द शामिल है।
Leave Comments