कोलकाता। कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस तथा अस्पताल में हुई हिंसा के विरोध में देश भर के डॉक्टर 17 अगस्त को काम नहीं करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 15 अगस्त की रात को यह घोषणा की है। आईएमए का कहना है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर और फिर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स के साथ मारपीट के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है।
आईएमए ने कहा है कि 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक डॉक्टर अपनी सेवाएं नहीं देंगे। आईएमए ने कहा कि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। हताहतों का इलाज किया जाएगा। रेगुलर ओपीडी काम नहीं करेगी। वैकल्पिक सर्जरी भी नहीं की जाएगी। ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Leave Comments