बीजेपी और बीजेडी के साथ आने की चर्चा
बीजू जनता दल लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो सकता है
- Published On :
07-Mar-2024
(Updated On : 07-Mar-2024 12:22 pm )
बीजेपी और बीजेडी के साथ आने की चर्चा
दिल्ली और ओडिशा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजू जनता दल लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो सकता है.15 साल बाद इन दोनों पार्टियां के एक साथ आने को लेकर चल रही अटकलों के बीच बीजेडी के उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि ओडिशा की जनता के लिए जो उचित होगा किया जाएगा.
मिश्रा ने कहा, सीएम नवीन पटनायक और बीजेडी के 18-20 वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इस बैठक में चुनाव के सभी पहलुओं और रणनीतियों पर चर्चा की गई और यह फैसला किया गया कि जो कुछ भी ओडिशा और ओडिशा के लोगों के विकास के लिए अनुकूल होगा...वह हमारा प्रमुख एजेंडा है...इस उद्देश्य के साथ बीजेडी आगे का कदम तय करेगी | ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि दोनों पार्टियो के बीच गठबंधन की चर्चा आखिरी पड़ाव पर है और सीटों की शेयरिंग पर भी सहमति बन गई है.जल्द ही दोनों दल इसे लेकर आधिकारिक एलान कर सकते है.
Previous article
इंडिया टीवी-सीएनएक्स का सर्वे;बीजेपी दक्षिण भारत की लगभग 35 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
Next article
कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल
Leave Comments