Home / भारत

अमेरिका से भारतीयों का निर्वासन:  वापसी पर पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर तंज

अमेरिकी ने भारतीयों को निर्वासित कर भारत भेजा है । इस घटना पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

अमेरिका से भारतीयों का निर्वासन:  वापसी पर पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर तंज

अमेरिकी सेना का एक विमान बुधवार को अमृतसर के गुरु रविदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिसमें अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को निर्वासित कर भारत भेजा गया। इस घटना पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'X' पर खेड़ा का तंज
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा,अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें देखकर, एक भारतीय होने के नाते मुझे दुख होता है।

उन्होंने 2013 में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ हुई घटना का ज़िक्र किया, जब अमेरिका में उन्हें गिरफ्तार कर हथकड़ी पहनाई गई और स्ट्रिप सर्च किया गया। खेड़ा ने बताया कि उस समय विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अमेरिका की राजदूत नैन्सी पॉवेल के सामने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध दर्ज कराया था और यूपीए सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

यूपीए सरकार का सख्त रुख

  • तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था।

  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अमेरिका की इस कार्रवाई को "निंदनीय" बताया था।

ट्रंप और मोदी की बातचीत
पिछले सप्ताह अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत की थी। इस दौरान अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर चिंता जताई गई।

बाद में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा,
"हमें उम्मीद है कि बिना दस्तावेज़ के अमेरिका में रह रहे भारतीयों के संबंध में जो सही होगा, भारत वो क़दम उठाएगा।"

क्या भारत सरकार इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देगी?
अब सवाल उठता है कि क्या मोदी सरकार इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया देगी, या यह मुद्दा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित रहेगा?

You can share this post!

आर माधवन हुए AI-जनरेटेड वीडियो के शिकार – विराट कोहली और रोनाल्डो की नकली क्लिप पर किया भरोसा

Leave Comments