Home / भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तान को खुली चेतावनी, कहा-अगर पीओके के लॉन्च पैड बंद नहीं किया तो…

रक्षा मंत्री ने कहा-आतंकवाद के लिए हो रहा पीओके की जमीन का इस्तेमाल

जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर से पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने गुलाम कश्मीर में काम कर रहे अपने ट्रेनिंग कैंप व लॉन्चिंग पैड बंद नहीं किए तो....।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बिना  जम्मू-कश्मीर अधूरा है। उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि पाकिस्तान पीओके में आतंकी कैंप चल रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के लिए पीओके विदेशी क्षेत्र से ज्यादा कुछ भी नहीं। पीओके की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद का कारोबार चलाने के लिए किया जा रहा है। पीओके में आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में दिए अनवारुल हक़ के बयान पर कहा कि पीओके के गैर-कानूनी वजीरे आजम ने हिंदुस्तान के खिलाफ जो जहर उगला है, वह पाकिस्तान की ही साज़िश का हिस्सा है। अनवारुल हक जो आज कह रहे हैं वही भारत विरोधी एजेंडा पाकिस्तान के हुक्मरानों ने जनरल जिया उल हक के जमाने से चलाया हुआ है।

हर बार हारा है पाकिस्तान

रक्षा मंत्री ने 1965 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि जंग के मैदान में मिली जीत भारतीय सेनाओं के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का नतीजा था। आप इतिहास उठा कर देखिए भारत से हुई हर जंग में पाकिस्तान हारा है। चाहे 1948 में हुआ कबाइली हमला हो, 1965 का युद्ध हो, 1971 का युद्ध हो या फिर 1999 का कारगिल में हुआ सीमित युद्ध हो, हर लड़ाई में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है।

You can share this post!

परीक्षा पे चर्चा 2025: आज बंद होगी पंजीकरण विंडो, 3.25 करोड़ से अधिक छात्रों ने किया आवेदन

भारत के चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी से बवाल: मेटा को माफी मांगने का दबाव

Leave Comments