Home / भारत

युवा किसान की मौत,मोदी सरकार पर आरोप 

सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई | संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि किसान की मौत के लिए ज़िम्मेदार सिर्फ़ मोदी सरकार है.

युवा किसान की मौत,मोदी सरकार पर आरोप 

 

सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई | संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को मौत पर शोक जताते हुए आरोप लगाया  कि वर्तमान संकट और एक किसान  की मौत के लिए ज़िम्मेदार सिर्फ़ मोदी सरकार है.

आपके मंत्री बात करने में झिझक रहे हैं...', संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम  मोदी को लिखी चिट्ठी - Samyukta Kisan Morcha Letter to the PM Modi kisan  andolan delhi border ntc - AajTak

किसानों के संगठन ने स्थिति पर चर्चा करने और प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की निर्णायक नीति तैयार' करने के लिए 22 फरवरी को अपनी राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक बुलाई है.बुधवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान मारे गए 21 साल के नौजवान की पहचान शुभकरण सिंह के रूप में हुई है. शुभकरण सिंह बठिंडा जिले के बालोक गांव के रहने वाला था | पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनोरी  बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में उसकी  मौत हुई और कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

सरकार के खिलाफ SKM का आरोप, आगे की रणनीति पर चर्चा हेतु बैठक

किसान संगठन एसकेएम ने अपने बयान में कहा- हरियाणा-पंजाब सीमा पर पुलिस के क्रूरतापूर्ण दमन और गोलीबारी में बठिंडा जिले के बालोक गांव के किसान शुभकरण सिंह की हत्या का हम कड़ा विरोध करते है.

इस टकराव के बाद किसानों ने दिल्ली कूच मार्च को दो दिनों के लिए रोका है.

 

You can share this post!

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने  किसानों को बातचीत के लिए किया आमंत्रित, कहा- शांति बनाए रखें

हरियाणा पुलिस पर आरोप ,बोले किसान  कैंप पर किया हमला, छह लोग लापता

Leave Comments