ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से गहरा सदमा लगा है. भारत-ईरान के संबंध मज़बूत होने में इब्राहिम रईसी का अहम योगदान रहा और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. इस मुश्किल वक़्त में भारत ईरान के साथ है.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहयान की मौत से सदमा पहुंचा है.जनवरी 2024 में मेरी उनसे मुलाक़ात हुई थी. मुश्किल घड़ी में हम ईरान के लोगों के साथ हैं.रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहयान की मौत हो गई.
Leave Comments