Home / भारत

रेलवे का क्राउड मैनेजमेंट ;अनारक्षित डिब्बों में ढूंढा तोड़

आखिरकार ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ से सबक लेकर रेलवे ने इसके सुधार की दिशा में कदम बढ़ा दिया है

रेलवे का क्राउड मैनेजमेंट ;अनारक्षित डिब्बों में ढूंढा तोड़ 

आखिरकार ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ से सबक लेकर रेलवे ने इसके सुधार की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। रेलवे ने क्राउड मैनेजमेंट  के लिए अनारक्षित डिब्बों पर फोकस किया है रेलवे अब ज्यादा से ज्यादा अनारक्षित डिब्बों का निर्माण करा रहा  है। जिन्हे  नियमित ट्रेनों में जोड़कर चलाया जाएगा अगले महीने तक 1000 नए  कोच ट्रेनों में जुड़ेंगे । रेलवे का दवा है कि इससे एक लाख अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। 

Railway crowd management failed after Chhath 4 thousand passengers could  not board Rajyarani Express Train छठ के बाद रेलवे का भीड़ प्रबंधन फेल,  राज्यरानी एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाए 4 हजार ...

रेलवे के अनुसार साधारण श्रेणी वाले कोच बनाने  पर फोकस किया जा रहा है। अगले महीने से नियमित ट्रेनों में 370 नए  कोच लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि एक लाख अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन नये अनारक्षित कोच में यात्रा कर सकेंगे।नॉन एसी कोच भी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। चेन्नई व कपूरथला रेल कोच फैक्टरी समेत अन्य कोच फैक्टरी में कोच बनाए  जा रहे हैं  । जिन्हें  ट्रेनों में जोड़कर चलाया जाएगा। ।अगले दो साल में 10 हजार साधारण श्रेणी के  कोच बनाने की योजना है  जिससे  आठ लाख यात्री प्रतिदिन नियमित ट्रेनों के साधारण कोच में यात्रा कर सकेंगे। 

You can share this post!

सुधर रहे भारत और चीन के रिश्ते; विदेश मंत्रियों की मुलाकात में मिले सकारात्मक संकेत  

अमेरिका में पकड़ी गई भारत के अडाणी सेठ की चोरी, रिश्वतखोरी के आरोप के बाद ग्रुप के शेयर हुए धड़ाम, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Leave Comments