सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष के विवादास्पद बयान;नाराज़ चुनाव आयोग की चेतावनी
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी नेता दिलीप घोष के विवादास्पद बयानों की निंदा करते हुए उन्हें चेतावनी जारी की है
- Published On :
02-Apr-2024
(Updated On : 03-Apr-2024 02:47 pm )
सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष के विवादास्पद बयान;नाराज़ चुनाव आयोग की चेतावनी
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी नेता दिलीप घोष के विवादास्पद बयानों की निंदा करते हुए उन्हें चेतावनी जारी की है.कुछ दिन पहले इन दोनों नेताओं के दिए बयानों को महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताते हुए आयोग ने चेतावनी दी है.चुनाव आयोग के कहा, हमारा मानना है कि इन दोनों नेताओं ने निम्न स्तर के निजी हमले किए और ऐसा करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया.
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया महिलाओं की गरिमा बढ़ाने का माध्यम होता है और वो महिलाओं का सम्मान गिराने की इजाज़त नहीं देगा.आयोग ने ये भी कहा है कि अब से इन दोनों नेताओं के बयानों पर ख़ास नज़र रखी जाएगी.
Next article
धोखाधड़ी मामले में ट्रंप को राहत
Leave Comments