कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने पुरी लोकसभा सीट का टिकट लौटाया
कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से टिकट वापस लौटा दिया है.
- Published On :
04-May-2024
(Updated On : 05-May-2024 11:35 am )
कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने पुरी लोकसभा सीट का टिकट लौटाया
कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से टिकट वापस लौटा दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से सुचारिता मोहंती ने कहा, ''पार्टी ने मुझे टिकट दिया था. लेकिन मैंने टिकट वापस कर दिया है, क्योंकि पार्टी मुझे फंड मुहैया नहीं करवा पा रही थी.

एक और वजह है. मेरे लोकसभा क्षेत्र की कुछ विधानसभा सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों की बजाय कमज़ोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया.सुचारिता मोहंती ने कहा, मेरे लिए इन दो स्थितियों में प्रचार कर पाना मुश्किल था.अगर पार्टी की तरफ से पॉजिटिव संकेत मिलते तो मैं अपना टिकट वापस नहीं करती. मुझे कहा गया कि मुझे खुद के फंड जुटाने होंगे और मुझे फंड नहीं दिया जाएगा.
Previous article
पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने महिला कर्मचारी के लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया खारिज
Next article
भारत ज़ेनोफ़ोबिक देश बाइडन;जयशंकर ने दिया जवाब
Leave Comments