Home / भारत

कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने पुरी लोकसभा सीट का टिकट लौटाया

कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से टिकट वापस लौटा दिया है.

कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने पुरी लोकसभा सीट का टिकट लौटाया

 

कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से टिकट वापस लौटा दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से सुचारिता मोहंती ने कहा, ''पार्टी ने मुझे टिकट दिया था. लेकिन मैंने टिकट वापस कर दिया है, क्योंकि पार्टी मुझे फंड मुहैया नहीं करवा पा रही थी.


लोकसभा चुनाव 2024: ओडिशा में कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता ने लौटाया टिकट,  बताई ये वजह - Sucharita returned ticket

एक और वजह है. मेरे लोकसभा क्षेत्र की कुछ विधानसभा सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों की बजाय कमज़ोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया.सुचारिता मोहंती ने कहा, मेरे लिए इन दो स्थितियों में प्रचार कर पाना मुश्किल था.अगर पार्टी की तरफ से पॉजिटिव संकेत मिलते तो मैं अपना टिकट वापस नहीं करती. मुझे कहा गया कि मुझे खुद के फंड जुटाने होंगे और मुझे फंड नहीं दिया जाएगा.

You can share this post!

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने महिला कर्मचारी के लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया खारिज

भारत  ज़ेनोफ़ोबिक देश बाइडन;जयशंकर ने दिया  जवाब

Leave Comments