Home / भारत

कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी; अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के एक बयान पर कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी.

कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी; अमित शाह 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के एक बयान पर कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस  पार्टी पर निशाना साधा है.

गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और जेकेएनसी के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है.

कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे एक..; पाकिस्तानी रक्षामंत्री के बयान पर  गृहमंत्री अमित शाह | Amit shah reation on pakistan defence minister remark  on article 370 restoration

उन्होंने लिखा इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी. पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं.

गृह मंत्री ने कहा एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करनी हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है.

उन्होंने कहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद.

गौरतलब है कि एक पाकिस्तानी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से सवाल किया  गया था कि नेशनल कॉफ्रेंस  और कांग्रेस अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने की बात कह रही हैं आपको लगता है कि यह संभव है.

इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा था  मेरा ख्याल है कि यह संभव है.

 

You can share this post!

तिरुपति मंदिर; प्रसाद में जानवरों की चर्बी का  इस्तेमाल ,नायडू ने रेड्डी को घेरा 

कर्नाटक हाईकोर्ट के जज ने मुस्लिम इलाके को बताया मिनी पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Leave Comments