कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवज़ा- रेल मंत्री
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने एलान किया है कि "मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा, और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे
- Published On :
17-Jun-2024
(Updated On : 17-Jun-2024 03:32 pm )
कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवज़ा- रेल मंत्री
सोमवार की सुबह दार्जिलिंग में एक मालगाड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा गई. रेलवे के मुताबिक़ इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 50 लोग अस्पताल में हैं.
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने एलान किया है कि "मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा, और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. जिन्हें मामूली चोट आई है उन्हें 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.
रेलवे बोर्ड की सीआईओ जया वर्मा सिन्हा ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और अब तक मरने वालों की संख्या आठ है.
थोड़ी देर पहले रेलवे बोर्ड की सीईओ जया सिन्हा वर्मा ने मीडिया को बताया,“रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह ख़त्म हो गया है. अब तक हादसे में मारे गए लोगों की संख्या आठ है. घायलों की संख्या 25 बताई गई है लेकिन 50 के आसपास लोग अस्पताल में हैं. सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है. प्रथम दृष्टया ये मामला मानवीय ग़लती का लगता है, मालगाड़ी ने सिग्नल ना मानते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी. लोको पालयट और एक गार्ड की भी मौत हो गई है तो हमें साफ़ तौर पर नहीं पता कि क्या हुआ था, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.”
“हमारी कोशिश है कि इस तरह की गलती ना हो इसलिए हमें कवच व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है. इस साल हम 3000 किलोमीटर तक कवच लगा लेंगे.”
रेलमंत्री अश्नवी वैष्णव दर्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं.
Previous article
कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा: राहुल गांधी बोले- 'मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे'
Next article
इन्हें हिंदुओं पर भरोसा नहीं: आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पर हमला
Leave Comments