Home / भारत

पीएम मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन की नाराजगी; भारत ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ मार्च को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था. चीन ने इसके दो दिन बाद इस दौरे की कड़े शब्दों में निंदा की बात कही. भारत ने चीन के इस बयान पर जवाब दिया है

पीएम मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन की नाराजगी; भारत ने दिया जवाब

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ मार्च को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था. चीन ने इसके दो दिन बाद इस दौरे की कड़े शब्दों में निंदा की बात कही. भारत ने चीन के इस बयान पर जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है, हम प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के संबंध में चीनी की टिप्पणियों को खारिज करते हैं. भारतीय नेता समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं, जैसे वे भारत के अन्य राज्यों का दौरा करते हैं. ऐसी यात्राओं या भारत की विकास परियोजनाओं पर आपत्ति करना उचित नहीं है.

इसके अलावा, वास्तविकता को नहीं बदला जा सकता कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. चीन को कई अवसरों पर इससे अवगत कराया गया है. पीएम मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. यहां उन्होंने सेला टनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था.

 

You can share this post!

सीएए का  मुसलमानों से  लेना-देना नहीं;  रजवी 

चुनावी चंदे से ध्यान भटकाने के लिए लागू हुआ सीएए;गौरव गोगोई

Leave Comments