Home / भारत

चीन;अरुणाचल प्रदेश की 30 और नई जगहों को दिए नए नाम

चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के कुछ और जगहों के नए नाम दिए हैं. उसकी चौथी सूची में 30 जगहों के नए नाम शामिल हैं.

 

चीन;अरुणाचल प्रदेश की 30 और नई जगहों को दिए नए नाम

चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के कुछ और जगहों के नए नाम दिए हैं. उसकी चौथी सूची में 30 जगहों के नए नाम शामिल हैं.चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे को मजबूती देने के लिए यहाँ की जगहों के नए नाम जारी करता रहा है.हालांकि भारत इन्हें खारिज करता रहा है. उसका कहना है कि चीन के नए नामों से सच्चाई नहीं बदलेगी और वो ये कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है.

ड्रैगन का दुस्साहस! चीन ने अरुणाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों के लिए 30 नाम  किए जारी | Moneycontrol Hindi

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जांगन (अरुणाचल प्रदेश के लिए चीन की ओर से दिया गया नया नाम) में 30 जगहों के नए नाम जारी किए हैं.

 

You can share this post!

वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट न मिलने पर बोलीं  मेनका

राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन पत्र 

Leave Comments