चीन;अरुणाचल प्रदेश की 30 और नई जगहों को दिए नए नाम
चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के कुछ और जगहों के नए नाम दिए हैं. उसकी चौथी सूची में 30 जगहों के नए नाम शामिल हैं.
- Published On :
02-Apr-2024
(Updated On : 03-Apr-2024 07:52 pm )
चीन;अरुणाचल प्रदेश की 30 और नई जगहों को दिए नए नाम
चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के कुछ और जगहों के नए नाम दिए हैं. उसकी चौथी सूची में 30 जगहों के नए नाम शामिल हैं.चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे को मजबूती देने के लिए यहाँ की जगहों के नए नाम जारी करता रहा है.हालांकि भारत इन्हें खारिज करता रहा है. उसका कहना है कि चीन के नए नामों से सच्चाई नहीं बदलेगी और वो ये कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जांगन (अरुणाचल प्रदेश के लिए चीन की ओर से दिया गया नया नाम) में 30 जगहों के नए नाम जारी किए हैं.
Next article
राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन पत्र
Leave Comments