नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर को बुधवार को खेत में उतारना पड़ा। यह घटना उस समय हुई जब वे उत्तराखंड के मिलम क्षेत्र में दौरे पर जा रहे थे। अचानक मौसम खराब होने से पायलट को रालम क्षेत्र के एक खेत में हेलीकॉप्टर उतारना पड़ा।
आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर के अनुसरा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा मिलम क्षेत्र की ओर जा रहे थे। दोनों अधिकारी यहां मिलम ग्लेशियर, नंदा देवी क्षेत्र जाने वाले थे। यहां वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ ही पाछू, मातोली और अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों से मुलाकात भी करने वाले थे। दोनों अधिकारी उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने जा रहे थे। तभी अचानक मौसम खराब हो गया। पायलट ने रालम क्षेत्र के एक खेत में हेलीकॉप्टर उतार दिया।
Leave Comments