Home / भारत

चेन्नई; एयर शो के दौरान  पांच लोगों की मौत

चेन्नई के मरीना बीच पर रविवार को आयोजित एयर शो के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई.

चेन्नई; एयर शो के दौरान  पांच लोगों की मौत

चेन्नई के मरीना बीच पर रविवार को आयोजित  एयर शो के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई.भारतीय वायुसेना के एयर शो का आयोजन किया गया था. जिसे देखने के लिए लाखों की तादाद में लोग पहुंचे थे.भारतीय वायुसेना की 92 वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह एयर शो आयोजित किया गया था.

Chennai Airshow: चेन्नई के मरीना बीच पर एयरशो में मची भगदड़, 5 की मौत, 15  लाख लोगों की भीड़ थी जमा - News18 हिंदी

हालांकि यह कहा जा रहा है कि बेहद गर्मी में घंटों खड़े रहने की  वजह से पानी की कमी , थकान और दूसरे कारणों की वजह से लोगों की मौत हुई है.लंबे समय तक लू चलने की वजह से डिहाइड्रेशन से 200 से भी ज्यादा  लोग बेहोश हो गए. वहीं 90 से ज्यादा  लोगों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.ये सभी लोग उस  भीड़ में शामिल थे, जो मरीना बीच पर एयर शो देखने  गए थे.

 

You can share this post!

भारत में लगी  जाकिर नाइक के एक्स हैंडल पर रोक

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से बातचीत के बाद बोले पीएम मोदी-भारत ने हमेशा पड़ोसी होने का दायित्व निभाया

Leave Comments