प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ आरोप तय
कर्नाटक सीआईडी की विशेष जांच टीम ने पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना पर पूर्व घरेलू सहायिका के साथ रेप और उसकी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय किए हैं
- Published On :
25-Aug-2024
(Updated On : 25-Aug-2024 10:31 am )
प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ आरोप तय
कर्नाटक सीआईडी की विशेष जांच टीम ने हासन के पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्जवल रेवन्ना पर 47 वर्षीय पूर्व घरेलू सहायिका के साथ रेप और उसकी विवाहित बेटी के साथ यौन उत्पीड़न मामले में औपचारिक रूप से आरोप तय किया है.प्रज्जवल के पिता, पूर्व मंत्री और वर्तमान जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना पर भी घरेलू सहायिका के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है.

इस पूरे मामले में 28 अप्रैल को होलेनरसीपुर पुलिस स्टेशन में पहली शिकायत दर्ज की गई थी.
वहीं एसआईटी ने रेवन्ना के ख़िलाफ़ यह पहला आरोप पत्र 26 अप्रैल को दाखिल किया था. फिलहाल प्रज्जवल रेवन्ना न्यायिक हिरासत में हैं वहीं उनके पिता जमानत पर बाहर हैं.
एसआईटी की 2100 से भी ज्यादा पन्नों की चार्जशीट में 150 गवाहों की गवाही और फ़ॉरेंसिक की रिपोर्ट भी शामिल है.
Next article
मोदी की हुई जो बाइडन और पुतिन से यूक्रेन दौरे पर बात
Leave Comments