Home / भारत

प्रज्जवल  रेवन्ना के खिलाफ  आरोप तय 

कर्नाटक सीआईडी ​​की विशेष जांच टीम ने पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना पर पूर्व घरेलू सहायिका के साथ रेप और उसकी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय किए हैं

प्रज्जवल  रेवन्ना के खिलाफ  आरोप तय 

 

कर्नाटक सीआईडी ​​की विशेष जांच टीम  ने हासन के पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्जवल  रेवन्ना पर 47 वर्षीय पूर्व घरेलू सहायिका के साथ रेप  और उसकी विवाहित बेटी के साथ  यौन उत्पीड़न  मामले में औपचारिक रूप से आरोप तय किया है.प्रज्जवल  के पिता, पूर्व मंत्री और वर्तमान जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना पर भी घरेलू सहायिका के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है.

कर्नाटक की राजनीति में तूफान, सैक्स स्कैंडल मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना  के बाद अब पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ दर्ज हुई FIR - Bharat Samachar | Hindi  ...

इस पूरे मामले में 28 अप्रैल को होलेनरसीपुर पुलिस स्टेशन में पहली शिकायत दर्ज की गई थी.

वहीं एसआईटी ने रेवन्ना के ख़िलाफ़ यह पहला आरोप पत्र 26 अप्रैल को दाखिल  किया था. फिलहाल प्रज्जवल  रेवन्ना न्यायिक हिरासत में हैं वहीं उनके पिता जमानत पर बाहर  हैं.

एसआईटी की 2100 से भी ज्यादा  पन्नों की चार्जशीट में 150 गवाहों की गवाही और फ़ॉरेंसिक की रिपोर्ट भी शामिल है.

You can share this post!

नेपाल बस हादसा  ; केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे पहुंचीं काठमांडू

मोदी की हुई  जो बाइडन और  पुतिन से  यूक्रेन दौरे पर बात 

Leave Comments