Home / भारत

किंग मेकर बनने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने मोदी और शाह का किया शुक्रिया अदा

जीत के बाद टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है.

किंग मेकर बनने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने मोदी और  शाह का किया शुक्रिया अदा 

 

लोकसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) किंग मेकर बनकर उभरी है. चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाला गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करके राज्य की सत्ता में वापसी करने में कामयाब हुआ है.इस जीत के बाद टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है.चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आंध्र प्रदेश जीत गया है. आंध्र प्रदेश के लोग जीत गए हैं. मैं शुक्रगुजार हूं. टीडीपी, जेएसपी और बीजेपी के गठबंधन को लोगों ने सेवा करने का मौका दिया है. अब हमें राज्य को दोबारा खड़ा करना है.मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा का आंध्र प्रदेश को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.

आंध्र प्रदेश के रुझानों में TDP को प्रचंड बहुमत, PM मोदी से चंद्रबाबू नायडू  ने की बात - Chandra Babu Naidu spoke to Prime Minister narendra modi amid  elections result ntc - AajTak

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, यह जीत अद्भूत है. जो परिणाम आए हैं वो हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा हैं. उन्होंने तब तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी जब तक आखिरी वोट डाला नहीं गया.मैं सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.

 

 

You can share this post!

भाजपा उत्तर प्रदेश में भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान; जोड़-तोड़ की कोशिशें शुरू

स्मृति इरानी,संजीव बालियान ,कैलाश चौधरी समेत इन केंद्रीय मंत्रियों के हिस्से आई हार

Leave Comments