विवादों में घिरा चंडीगढ़ मेयर चुनाव ,२० वोट वाला गठबंधन हारा ,उठे सवाल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मंगलवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के पास २० वोट होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा.वहीं १६ वोट लेकर भाजपा जीत गई
- Published On :
31-Jan-2024
(Updated On : 31-Jan-2024 03:18 pm )
विवादों में घिरा चंडीगढ़ मेयर चुनाव ,२० वोट वाला गठबंधन हारा ,उठे सवाल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मंगलवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के पास २० वोट होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा.वहीं १६ वोट लेकर भाजपा जीत गई जबकि ८ वोट निरस्त किए गए | चुनाव परिणाम पर अब विवाद गहरा गया है और सवाल भी उठ रहे हैं

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी के मनोज सोनकर की जीत हुई. चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 सीटें हैं. मनोज को 16 वोट मिले. कांग्रेस-आप के उम्मीदवार कुलदीप टीटा को 12 वोट मिले.
चुनाव के बाद कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिस पर विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी पर च धांधली करने का आरोप लगाया हैं. वीडियो में पीठासीन अधिकारी कागजों पर कुछ करते या कुछ लिखते हुए दिखते हैं.
विपक्षी दलों का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने ही मतपत्रों पर निशान बनाए, जिन्हें बाद में अमान्य बता दिया गया.

हालाँकि इन आरोपों को पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने न सिर्फ खारिज किया बल्कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.उन्होंने आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के पोलिंग एजेंट योगेश ढींगरा पर आरोप लगाया की इन लोगों ने पेपर चेक करने की बजाय बैलेट पेपर पर कब्जा कर लिया और उसे फाड़ा.

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, पीठासीन अधिकारी ने देशद्रोह किया है, हम इसकी शिकायत करेंगे,
Next article
चीन से डरना नहीं चाहिए…विदेश मंत्री जयशंकर
Leave Comments