नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया निदेशक बनाया है। उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है। वे संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 14 अगस्त को खत्म हो गया। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 15 सितंबर 2023 को ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर स्पेशल डायरेक्टर का जिम्मा संभाला था। इससे पहले वह स्पेशल डायरेक्टर के रूप में संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे। नवीन वित्त मंत्री के अंडर सेक्रेटरी के तौर पर रह भी काम कर चुके हैं।
केजरीवाल और सोरेन का केस संभाला
राहुल नवीन ने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई केस की जांच में अहम जिम्मेदारी निभाई है। सख्त अधिकारी के तौर पर पहचाने जाने वाले नवीन अंतरराष्ट्रीय कराधान मामलों के विशेषज्ञ भी हैं। उनके ईडी का कार्यवाहक प्रमुख रहते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी हुईं। बिहार के बेतिया के रहने वाले राहुल नवीन ने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया है। मेलबर्न में स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने एमबीए किया है।
Leave Comments