इजराइल और हिजबुल्लाह में युद्ध विराम; भारत ने किया स्वागत
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच हुए युद्ध विराम समझौते पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है
- Published On :
28-Nov-2024
(Updated On : 28-Nov-2024 09:38 am )
इजराइल और हिजबुल्लाह में युद्ध विराम; भारत ने किया स्वागत
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच हुए युद्ध विराम समझौते पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है युद्ध विराम समझौते का भारत ने स्वागत किया है.भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर युद्ध विराम का स्वागत किया है.

जायसवाल ने लिखा, हम इसराइल और लेबनान के बीच घोषित युद्ध विराम का स्वागत करते हैं. हमने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है. हमें उम्मीद है कि इन घटनाक्रमों से व्यापक क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हिजबुल्लाह और इजराइल बीच हुए युद्ध विराम समझौते की घोषणा की थी
Previous article
अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका मंजूर, कोर्ट ने संबंधित पक्षों को जारी किया नोटिस
Next article
बांग्लादेश; अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाए सरकार ; विदेश मंत्रालय
Leave Comments