नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इसे सीबीएसई कीआधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर भी देखा जा सकता है। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हो जाएंगी, लेकिन 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी। 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होंगी और पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी के साथ शुरू होंगी और पहला पेपर इंग्लिश का है।
12वीं की डेटशीट
15 फरवरी-शारीरिक शिक्षा
21 फरवरी-भौतिक विज्ञान / फिजिक्स
22 फरवरी-व्यवसाय अध्ययन
24 फरवरी-भूगोल
27 फरवरी-रसायन विज्ञान
8 मार्च-गणित - मानक / एप्लाइड गणित
11 मार्च-इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर
19 मार्च-अर्थशास्त्र
22 मार्च-राजनीति विज्ञान
25 मार्च-जीव विज्ञान
26 मार्च-लेखांकन
1 अप्रैल-इतिहास
4 अप्रैल-मनोविज्ञान
10वीं की डेटशीट
15 फरवरी-इंग्लिश कम्युनिकेटिव / इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
20 फरवरी-विज्ञान
22 फरवरी-फ्रेंच / संस्कृत
25 फरवरी-सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी-हिंदी कोर्स 'ए' / 'बी'
10 मार्च-गणित
18 मार्च-सूचना प्रौद्योगिकी / इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी
Leave Comments