टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के घर सीबीआई की छापेमारी
संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के घर सीबीआई ने छापेमारी शुरू की है
- Published On :
23-Mar-2024
(Updated On : 24-Mar-2024 03:18 pm )
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के घर सीबीआई की छापेमारी
संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के घर सीबीआई ने छापेमारी शुरू की है.पार्टी ने उनको इस बार भी उनकी पुरानी कृष्णा नगर सीट से टिकट दिया है. सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता के अलीपुर इलाके में रत्नावली नामक इमारत की नौवीं मंजिल पर स्थित महुआ के फ्लैट के अलावा दूसरे शहरों में स्थित उनके दूसरे ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.
)
इससे पहले लोकपाल के निर्देश पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी. लोकपाल ने सीबीआई को इस मामले में छह महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.लोकपाल ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई को जांच का निर्देश दिया था. दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ ने दुबई के कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और उपहार लेकर संसद में उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सवाल पूछे थे.
Next article
अरविंद केजरीवाल पर जर्मनी की टिप्पणी से भारत नाराज़
Leave Comments