Home / भारत

ईरान के कब्जे में मौजूद मालवाहक जहाज; जयशंकर ने  की बात

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान से फोन पर बात की है.

ईरान के कब्जे में मौजूद मालवाहक जहाज; जयशंकर ने  की बात

 

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान से फोन पर बात की है. एस. जयशंकर ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. एस. जयशंकर ने बताया है कि इस बातचीत के दौरान उन्होंने ईरान के सामने मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ पर सवार चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को रिहा करने की मांग की है.


Iran's big decision, officials will be able to meet 17 Indians stranded on  the ship | Iran का बड़ा फैसला, जहाज पर फंसे 17 भारतीयों से मिल सकेंगे  अधिकारी

जयशंकर ने इस फोन कॉल के दौरान क्षेत्र के ताजा हालात, तनाव को और न बढ़ाने के महत्व, सब्र से काम लेने और तनाव को कूटनीति के जरिए कम करने पर भी चर्चा की.ईरान ने शनिवार को इजराइल अरबपति कारोबारी से जुड़े मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके चालक दल में भारतीय नाविक सवार हैं.

You can share this post!

ईरान के इजरायल पर हमले पर  भारत की चिंता 

आयरलैंड में भारतीय राजदूत का  पत्र; कांग्रेस की  आपत्ति

Leave Comments