ईरान के कब्जे में मौजूद मालवाहक जहाज; जयशंकर ने की बात
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान से फोन पर बात की है.
- Published On :
15-Apr-2024
(Updated On : 16-Apr-2024 12:51 pm )
ईरान के कब्जे में मौजूद मालवाहक जहाज; जयशंकर ने की बात
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान से फोन पर बात की है. एस. जयशंकर ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. एस. जयशंकर ने बताया है कि इस बातचीत के दौरान उन्होंने ईरान के सामने मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ पर सवार चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को रिहा करने की मांग की है.

जयशंकर ने इस फोन कॉल के दौरान क्षेत्र के ताजा हालात, तनाव को और न बढ़ाने के महत्व, सब्र से काम लेने और तनाव को कूटनीति के जरिए कम करने पर भी चर्चा की.ईरान ने शनिवार को इजराइल अरबपति कारोबारी से जुड़े मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके चालक दल में भारतीय नाविक सवार हैं.
Next article
आयरलैंड में भारतीय राजदूत का पत्र; कांग्रेस की आपत्ति
Leave Comments