भारत के चेताते ही बैकफुट पर आया कनाडा कहा मोदी और जयशंकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं
भारत के चेताते ही कनाडा बैकफुट पर आया और उसने बयान जारी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय वरिष्ठ अधिकारियों पर लगे आरोपों को निराधार हैं .
- Published On :
22-Nov-2024
(Updated On : 22-Nov-2024 10:24 am )
भारत के चेताते ही बैकफुट पर आया कनाडा कहा मोदी और जयशंकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं
कनाडा के अखबार द ग्लोब एंडमेल ने एक अधिकारी का नाम लिए बिना उनके हवाले से दावा किया था कि निज्जर की हत्या की साजिश का पीएम मोदी को पहले से पता था .इस दावे पर भारत ने कड़ा रूख अपनाते हुए ना सिर्फ रिपोर्ट को खारिज किया था बल्कि संबंधों को लेकर कनाडा को चेताया भी था भारत के चेताते ही कनाडा बैकफुट पर आया और उसने बयान जारी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय वरिष्ठ अधिकारियों पर लगे आरोपों को निराधार हैं .

बयान में कहा गया है, कनाडा के पास प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल को कनाडा के भीतर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने के कोई सबूत नहीं हैंकनाडाई सरकार ने कहा कि आरोप काल्पनिक और गलत हैं. बयान कनाडाई पीएम जस्टिस ट्रूडो के प्रिवी काउंसिल के डिप्टी क्लर्क और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली जी. ड्रौइन की तरफ से जारी किया गया है.
Next article
भारत-कनाडा के बीच बढ़ा तनाव; भारतीय दूतावास ने रद्द किए कॉउंसलर शिविर
Leave Comments