Home / भारत

कलकत्ता हाई कोर्ट  जज अभिजीत गंगोपाध्याय का इस्तीफा

न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने रविवार को ही ऐलान किया था कि सोमवार को हाई कोर्ट के जज के तौर पर उनका आखिरी दिन होगा.

कलकत्ता हाई कोर्ट  जज अभिजीत गंगोपाध्याय का इस्तीफा

अपने विभिन्न फसलों के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उसकी सरकार के ख़िलाफ़ कड़ी टिप्पणियों के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने रविवार को ही ऐलान किया था कि सोमवार को हाई कोर्ट के जज के तौर पर उनका आखिरी दिन होगा.  वे राजनीति में नई पारी शुरू करेंगे.

कौन हैं कलकत्ता HC के जज अभिजीत गंगोपाध्याय? जिन्होंने दिया इस्तीफा, ज्वाइन  करेंगे BJP | Calcutta High court Justice Abhijit Gangopadhyay profile  educational qualification Career ...

कलकत्ता हाई कोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने सोमवार को  अपने लंबे न्यायिक करियर का आख़िरी फ़ैसला सुनाया. इसके बाद वो अपने कक्ष से निकल गए.उनका आख़िरी फ़ैसला ईस्ट मेदिनीपुर जिले के एक जज को बर्खास्त करने से संबंधित था. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से इस मामले पर विचार कर ऐसा करने की सिफ़ारिश की.

Judge Abhijit Gangopadhyay Calcutta HC will Resign join Politics BJP  Congress CPM know what plan about contesting 2024 Lok Sabha Elections |  कलकत्ता HC के जस्‍ट‍िज अभिजीत गंगोपाध्याय देंगे इस्तीफा ...

यह भी दिलचस्प संयोग है कि उन्होंने जिस मेदिनीपुर जिले से संबंधित फ़ैसला सुनाया, उसी जिले से उनकी नई राजनीतिक पारी शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने रविवार को एक सवाल पर कहा था कि वे किसी भी स्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे.

 

You can share this post!

भारत यह एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है,राम पर भी भरोसा नहीं;ए राजा  

संदेशखाली;गुनहगारों को बचा रही टीएमसी ;मोदी 

Leave Comments