Home / भारत

पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होने देंगे सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता;ममता बनर्जी 

ममता बनर्जी ने कहा है कि वो किसी भी हालत में पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन क़ानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस एनआरसी और समान नागरिक संहिता यूसीसी नहीं लागू होने देंगी

पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होने देंगे सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता;ममता बनर्जी 

 ममता बनर्जी ने कहा है कि वो किसी भी हालत में पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन क़ानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस एनआरसी और समान नागरिक संहिता यूसीसी नहीं लागू होने देंगी.वो कोलकाता के रेड रोड इलाके में ईद की नमाज़ के लिए जुटे लोगों को संबोधित कर रही थीं.

देश के लिए जान दे दूंगी, पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होने दूंगी CAA-NRC', ईद  की नमाज पर बोलीं ममता - Mamata Banerjee speaks out against Uniform Civil  Code for first time

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वो मौत से नहीं, मौत उनसे डरती है.उन्होंने अल्पसंख्यकों से कहा कि अगर आप लोग एकजुट रहें, तो कोई अलग नहीं कर सकता.

You can share this post!

25 साल के भारतीय छात्र की अमेरिका में मौत

चीन से सीमा विवाद सुलझाने पर बोले   पीएम मोदी 

Leave Comments