सीएए का मुसलमानों से लेना-देना नहीं; रजवी
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने का स्वागत किया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, मैं इस क़ानून के लागू किए जाने पर इसका स्वागत करता हूं. ये बहुत पहले लागू किया जाना चाहिए था, ख़ैर देर आए-दुरुस्त आए. उन्होंने कहा कि इस क़ानून को लेकर मुसलमानों के बीच बहुत सी गलतफहमियां हैं, जिसे दूर किया जाना चाहिए.
बरेलवी ने कहा, इस क़ानून का मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है. सीएए क़ानून से सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से जो गै़र-मुस्लिम भारत आए हैं और सालों से यहां रह रहे हैं, जिन्हें नागरिकता नहीं मिली है, उन्हें नागरिकता दिए जाने के लिए कोई क़ानून नहीं था. इसलिए भारत सरकार ने ऐसा क़ानून बनाया,
Leave Comments