Home / भारत

मन की बात में बोले पीएम मोदी-त्योहारों में सिर्फ मेक इन इंडिया ही खरीदें, डिंडोरी और छतरपुर का भी किया जिक्र

जल संरक्षण सहित कई मुद्दों पर की बात, 3 अक्टूबर को होंगे 10 साल पूरे

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्योहारों का मौसम आ रहा है। आप फिर से अपना पुराना संकल्प दोहराइए। अपने लिए या गिफ्ट देने के लिए कुछ भी खरीदें, वह मेक इन इंडिया ही होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि बारिश का मौसम हमें याद दिलाता है कि जल संरक्षण कितना जरूरी है। बारिश के दिनों में बचाया गया पानी जल संकट के दिनों में मदद करता है। पीएम ने कहा कि मप्र के दो बडे़ प्रयासों की मुझे जानकारी मिली। डिंडोरी के रायपुरा गांव में बडे़ तालाब के निर्माण से भू जल स्तर काफी बढ़ गया। इसका फायदा गांव की महिलाओं को मिला। छतरपुर में भी महिलाओं का प्रयास सराहनीय है यहां खौंप गांव का बड़ा तालाब जब सूखने लगा, तो महिलाओं ने इसे पुर्नजीवित करने का बीड़ा उठाया। इन महिलाओं की मेहनत से न सिर्फ तालाब में खूब पानी भर गया, बल्कि फसलों की उपज भी बढ़ी है।

3 अक्टूबर को होंगे 10 साल पूरे

पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। इसका प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था। ये कितना पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब मन की बात के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा। पीएम ने कहा कि करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा।  देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराई।

अमेरिका ने वापस की 300 कलाकृतियां

पीएम मोदी  ने कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने भारत को करीब 300 प्राचीन कलाकृतियां वापस की हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने डेलावेयर के अपने आवास में इनमें से कुछ कलाकृतियों को मुझे दिखाया भी। लौटाई गई कलाकृतियां टेरकोटा, स्टोन, हाथी के दांत, लकड़ी, तांबा और कांसे जैसी चीजों से बनी हुई हैं। इनमें से कई चार हजार साल पुरानी हैं।

 

You can share this post!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एफआईआर दर्ज

पाकिस्तान की सीमापार आतंकवाद की नीति कभी कामयाब नहीं होगी; जयशंकर 

Leave Comments