Home / भारत

बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम में उतरा एयर इंडिया का विमान

मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के विमान में गुरुवार को बम की धमकी मिली। इसके बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई।

बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम में उतरा एयर इंडिया का विमान

मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के  विमान में गुरुवार को बम  की धमकी मिली। इसके बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। हवाई अड्डे के  सूत्रों के मुताबिक, विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा। इसमें 135 यात्री सवार थे और विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया  लोगों ने बताया कि यात्रियों को विमान से  सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। एयरपोर्ट को सुबह साढ़े सात बजे मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद सुबह सात बजकर 36 मिनट पर हवाई अड्डे पर पूरी तरह से आपात स्थिति घोषित कर दिया गया।

एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट में पर इमरजेंसी  घोषित - Full emergency declared at Thiruvananthapuram airport after bomb  threat on Air India flight from Mumbai ...

सूत्रों के मुताबिक, सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे में परिचालन संबंधी कोई बाधा नहीं है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी? मामले की जांच की जा रही है।एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की उड़ान AI657 में एक विशेष सुरक्षा अलर्ट पाया गया। विमान सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम में उतर चुका है और सुरक्षा एजेंसियां अनिवार्य जांच में जुटी हैं। इसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया है। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित उतर गए हैं।

You can share this post!

कोलकाता रेप-मर्डर केस : परिवार  के साथ कैंडल प्रोटेस्ट में  शामिल हुए  सौरव  गांगुली

सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद भी बंगाल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, न्याय मिलने तक आंदोलन की चेतावनी

Leave Comments