Home / भारत

बीजेपी ये चाहती है कि लोग मान लें कि 2024 चुनाव के बाद कुछ नहीं;प्रशांत किशोर 

राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी ये चाहती है कि लोग ये मान लें कि 2024 के चुनाव के बाद आगे कुछ नहीं.

बीजेपी ये चाहती है कि लोग मान लें कि 2024 चुनाव के बाद कुछ नहीं;प्रशांत किशोर 

राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी ये चाहती है कि लोग ये मान लें कि 2024 के चुनाव के बाद आगे कुछ नहीं.

प्रशांत किशोर ने कहा, बीजेपी ये चाहती है कि लोग मान लें कि 2024 चुनाव के बाद  कुछ नहीं - BBC News हिंदी

प्रशांत किशोर ने कहा, विपक्ष दूसरी बड़ी गलती कर रहा है. ये बहुत बड़ी रणनीतिक गलती है जिसे विपक्ष कर रहा है. कोई अगर ये कह रहा है कि इसके बाद कुछ नहीं होगा. ये तो बीजेपी चाहती है कि आप और हम ये मान लें कि 2024 के चुनाव के बाद आगे कुछ भी नहीं. जैसे ये पहला और आखिरी चुनाव हो और एक बार अगर जनता ने बीजेपी के पक्ष में जनादेश दे दिया, तो कोई सवाल मत करो.उन्होंने कहा कि 2024 में कोई जीते या कोई हारे. इसका मतलब ये नहीं कि देश में विपक्ष नहीं रहेगा, असहमति नहीं रहेगी. इस देश की समस्या नहीं रहेगी. देश में आंदोलन नहीं होने चाहिए या देश में प्रयास नहीं होने चाहिए, जो बीजेपी से इत्तेफाक नहीं रखते.

प्रशांत किशोर ने कहा, बीजेपी ये चाहती है कि लोग मान लें कि 2024 चुनाव के बाद  कुछ नहीं - BBC News हिंदी

उन्होंने कहा, अगर विपक्ष ये कह रहा है. उनको लग रहा है कि वे लोगों को डरा रहे हैं ताकि हम कहेंगे कि 2024 के बाद कुछ नहीं बचेगा, इसलिए वोट दो हमें. मुझे लग रहा है कि वे बहुत बड़ा टेक्निकल ब्लंडर कर रहे हैं. उन्हें ये नहीं कहना चाहिए. ये सच्चाई भी नहीं है.

You can share this post!

रूस में फंसे 20 भारतीय को वापस लाने की कोशिश: विदेश मंत्रालय

कर्नाटक; जाति  जनगणना रिपोर्ट; सीएम सिद्धारमैया को सौंपी 

Leave Comments