Home / भारत

ड्रग माफियाओं पर बड़ी चोट: इंफाल और गुवाहाटी में 88 करोड़ की मेथमफेटामाइन जब्त, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जानकारी दी कि इंफाल और गुवाहाटी में 88 करोड़ रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन टैबलेट्स जब्त की गई हैं

ड्रग माफियाओं पर बड़ी चोट: इंफाल और गुवाहाटी में 88 करोड़ की मेथमफेटामाइन जब्त, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जानकारी दी कि इंफाल और गुवाहाटी में 88 करोड़ रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन टैबलेट्स जब्त की गई हैं। इस ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

शाह ने इस बरामदगी को नशीले पदार्थों के खिलाफ निचले से ऊपरी स्तर तक की प्रभावी कार्रवाई का प्रमाण बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नरेंद्र मोदी सरकार का ड्रग्स के खिलाफ सख्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
"ड्रग माफियाओं के प्रति कोई दया नहीं! मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए 88 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन की बड़ी खेप जब्त की गई और इंफाल-गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।"

उन्होंने इस सफलता के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को भी बधाई दी और मादक पदार्थों के खिलाफ जंग को और तेज करने का संकल्प दोहराया।

You can share this post!

औरंगजेब की कब्र पर सरकारी खर्च क्यों?" – BJP विधायक टी राजा सिंह की केंद्र से मांग

Leave Comments