बेंगलुरु विस्फोट; एनआईए को जांच
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट की जांच एनआईए को सौंपी गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि विस्फोट की जांच एनएआई करेगी. एक मार्च को बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट से एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गए थे. इस मामले में कैप पहन, मास्क और चश्मा लगाए संदिग्ध की तलाश की जा रही है.
. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बासवराज बोम्मई ने कांग्रेस सरकार पर क़ानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, पहले दिन से ही सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है. सत्ताधारी पक्ष के नेताओं का समर्थन राष्ट्र विरोधी तत्वों को मिल रहा है और पुलिस का मोरल भी कम हुआ है.
Leave Comments