Home / भारत

बेंगलुरु में विस्फोट: पुलिस के हाथ लगे सुराग 

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईईडी विस्फोट की जांच पर आयुक्त ने कहा है कि घटना की जांच हो रही है. कई टीमें जांच में लगी हैं और कई सुराग भी मिले हैं

बेंगलुरु में विस्फोट: पुलिस के हाथ लगे सुराग 

पुलिस ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईईडी विस्फोट की जांच पर  आयुक्त ने कहा है कि घटना की जांच हो रही है. कई टीमें जांच में लगी हैं और कई सुराग भी मिले हैं.पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखते हुए मीडिया से अटकलें  ना लगाने  की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि वो जांच में सहयोग बनाए रखें.बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड क़े में स्थित रामेश्वरम कैफ़े में शुक्रवार दोपहर कम तीव्रता वाले दो आईईडी विस्फोट में 9 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल हैं. यह महिला 40 प्रतिशत तक जल गई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

Karnataka Police | Karnataka Police intensify investigation into Bengaluru  blast case, pursue clues - Telegraph India

ये दो धमाके पांच सेकंड के अंतराल पर हुए हैं.. ये धमाके एक ऐसे इलाके में हुए हैं जिसे बेंगलुरु के आईटी हब के रूप में जाना जाता है.आईटी क्षेत्र में काम करने वाले युवा इस जगह पर खाने-पीने के लिए आते हैं.. इस विस्फोट से बड़ी पैमाने पर आग तो नहीं लगी, लेकिन वॉश बेसिन वाले एरिया में काफी धुंआ पैदा हुआ. इसके बाद वहां पर काफी कीलें और नट बोल्ट बिखरे हुए पाए गए.पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इस धमाके को अंजाम देने वाले शख़्स ने पहले रामेश्वरम कैफ़े में रवा इडली खाई और इसके बाद वॉश बेसिन के पास पेड़ के नीचे बैग रखकर चला गया. यह धमाका आईईडी ब्लास्ट है, इसकी पहली आधिकारिक पुष्टि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की है.

 

You can share this post!

गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का नहीं इरादा; युवराज सिंह 

आरएलडी एनडीए  में शामिल

Leave Comments